एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

औरैया, 18 जून (हि. स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंका।चीन की कायराना हरकत के बाद युवाओं ने चीन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाया।आह्वान किया कि चीन की सभी बस्तुओं एवं मोबाइल एप आदि का बहिष्कार करें। सरकार से मांग की कि चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दें। ताकि भारतीय सैनिकों का मनोबल ऊँचा रहे।जिला संयोजक गौरव राजपूत, विभाग संयोजक उरई अर्पित चौहान, नगर मंत्री सूरज दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आयुष शुक्ला अजीत राजपूत मनीष राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, चंद्रेश अभिनंदन राठौर, विपिन राजपूत आदि मौजूद रहे।इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए -- नगर वासियों ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के साथ दी गई शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि - जिले के फफूंद नगर में निकले जुलूस में होश में आओ होश में आओ चीन के विरोध में नारे लगाते हुए बाजार का भ्रमण किया इस दौरान लोगों से चीनी वस्तुएं का बहिष्कार करने का आह्वान किया और अंत में नगर के एक तिराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गुरुवार की शाम को फफूंद नगर वासियों ने चीन द्वारा किया गया गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमले में एक अफिसर सहित बीस जवान शहीद हो गए हमले के विरोध में आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतले व चीनी वस्तुएं फूंक कर नाराजगी जाहिर की और लोगों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नगर वासियों का कहना है कि हमारे वीर सैनिकों पर यह घाटी में पहला हमला है जबकि भारत सरकार को चीन द्वारा हमला होने का अंदेशा पहले से ही था तभी हमारे देश के रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री ने इसकी सुध नहीं ली आज हम लोगों ने यह पुतला फूंक कर सरकार के कानों में तेल डालने का काम किया है इस मौके पर अनुज अग्निहोत्री, आशीष अग्निहोत्री, अंशु शुक्ला, शिव कुमार राजपूत सभासद, प्रवल शर्मा सभासद, कपिल तिवारी, सौरव शुक्ला, मोनी शुक्ला, अनुज यादव, विशाल त्रिपाठी, सोनू अग्निहोत्री, गोविंद अग्निहोत्री, बब्लू अवस्थी, अनिल तिवारी, छोटे भैया, मनोज दीक्षित जीतू कुमार ,सहित आदि नगर बांसी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in