‘गंदगी मुक्त भारत अभियान 08 से 15 तक, 15 कैटेगरी में मिलेगा राज्य स्वच्छता पुरस्कार
‘गंदगी मुक्त भारत अभियान 08 से 15 तक, 15 कैटेगरी में मिलेगा राज्य स्वच्छता पुरस्कार

‘गंदगी मुक्त भारत अभियान 08 से 15 तक, 15 कैटेगरी में मिलेगा राज्य स्वच्छता पुरस्कार

दुर्ग, 08 अगस्त (हि. स.) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 08 से 15 अगस्त, तक ‘‘गंदगी मुक्त भारत‘‘ अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन लाना है। इस साप्ताहिक अभियान के दौरान प्रतिदिन निम्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। 08 अगस्त को जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा सरपंचों के साथ ई-रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 09 अगस्त को सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करने एवं पृथ्क्कीकृत किए जाने हेतु अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को श्रमदान के माध्यम से सामुदायिक भवनों एवं स्थानों की पुताई एवं सफाई तथा एसबीएम मोबाईल अकादमी का उद्घाटन किया जाएगा। इस मोबाईल अकादमी के माध्यम से मोबाईल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 अगस्त को गांवों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संदेशों पर राष्ट्रीय दीवार लेखन दिवस का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को श्रमदान, वृक्षारोपण, 13 अगस्त को शालेय बच्चों के लिए आनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमे कक्षा 6वी से 8वी के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 9वी से 12वी के लिए ‘गंदगी मुक्त मेरा गांव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र, राजघाट का वर्चुअल टूर। (वर्चुअल टूर हेतु भारत सरकार द्वारा लिंक साजा की जाएगी। इसी तरह 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांवों में आमसभा की बैठक में ऐसे गांव जो ओडीएफ प्लस गांव की क्षेणी में पात्र पाए गए हैं, ऐसे गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाएगा। ओडीएफ प्लस गांवों के प्रमाण-पत्र को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाईट पर अपलोड किया जाना जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग एवं महत्वपूर्ण सुरक्षा सामग्री जैसे मास्क, सेनेटाईजर आदि का उपयोग अनिवार्यतः किया गया है। राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यों हेतु 15 केटेगरी में राज्य स्वच्छता पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in