होम आईसोलेशट मरीजों के लिए 10 और चिकित्सक नियुक्त
होम आईसोलेशट मरीजों के लिए 10 और चिकित्सक नियुक्त

होम आईसोलेशट मरीजों के लिए 10 और चिकित्सक नियुक्त

जगदलपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। जिले के होम आईसोलेशन के मरीजों को टेली परामर्श या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श व स्वास्थ्य जांच के लिए 10 चिकित्सकों की नियुक्ति और की गई है। इससे पूर्व 11 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशो के तहत् कलेक्टर रजत बंसल द्वारा इन चिकित्सकों को स्वास्थ्य जांच व केयर टेकर के रूप में अधिकृत किया गया है। मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ श्रेयांश वर्धन जैन के मोबाइल नम्बर 9711304756, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरकेएस राज के मोबाइल नंबर 9685305022, डॉ. तेजस देशमुख के मोबाइल नंबर 8309031432, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा रखोंडे के मोबाइल नंबर 7020441364, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज चंद्राकर के मोबाइल नंबर 7000312277, डॉ राघवेंद्रचौबे के मोबाइल नंबर 9406221545, डॉ मिथिलेश देवांगन के मोबाइल नंबर7999644780, डॉ अंकित कुमार के मोबाइल नंबर 8551922011, डॉ धनंजय ठाकुरके मोबाइल नंबर 9179994476 व डॉ दिलीप कश्यप के मोबाइल नंबर 9669980773 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आईएमए जगदलपुर के प्रतिनिधियों से चर्चा के अनुसार टेली परामर्श व वीडियो कॉल के लिए प्रतिदिन 250 रुपए की दर से 10 दिन के लिए 2500 शुल्क निर्धारित किया गया है। इस राशि का भुगतान स्वयं मरीज द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को टेली परामर्श व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श एवं उपचार के इच्छुक एमबीबीएस निजी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अनुमति के लिए आईडीपीएस प्रभारी डॉ वीठाकुर से संपर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in