होटल, बैंक्विट और सैलून खोलने की इजाजत दे सरकार : चेंबर
होटल, बैंक्विट और सैलून खोलने की इजाजत दे सरकार : चेंबर

होटल, बैंक्विट और सैलून खोलने की इजाजत दे सरकार : चेंबर

देवघर, 19 जून (हि. स.)। राज्य सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार से शहरी क्षेत्रों में कपड़े और जूते चप्पल की दुकानें खुलने लगी। इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स ने होटल बैद्यनाथ के सभागार में बैठक कर सरकार से होटल, बैंक्विट और सैलून खोलने की मांग की है। व्यवसायिक संगठनों ने कहा है कि लगभग सभी प्रतिष्ठान खुल चुके हैं। रेलों का परिचालन भी सीमित लेकिन खुल चुके हैं। शहर में रहने ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था को देखते हुए सरकार होटल प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दें। व्यवसायियों ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in