हर खेत का तैयार हो रहा रिकाॅर्ड, फसलों की गिरदावरी जारी
हर खेत का तैयार हो रहा रिकाॅर्ड, फसलों की गिरदावरी जारी

हर खेत का तैयार हो रहा रिकाॅर्ड, फसलों की गिरदावरी जारी

कोरबा 11 अगस्त (हि.स.)। इस वर्ष जिले के एक-एक खेत का किसान के साथ रिकाॅर्ड तैयार हो रहा है। जिले में जारी गिरदावरी में राजस्व अमला जोर-शोर से लगा है। हर खेत, हर खसरे का रिकाॅर्ड फील्ड पर जाकर दुरूस्त किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने राजस्व अमले को 20 सितम्बर तक किसी भी स्थिति में गिरदावरी का काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है। श्रीमती कौशल ने आज वीवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से जिले के अधिकारियों से जुड़कर समय सीमा की साप्ताहिक बैठक वर्चुअल तरीके से की। इस बैठक में उन्होनें सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिरदावरी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत राजस्व अमले को दी। उन्होने पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी रिकाॅर्ड का रेंडम वैरिफिकेशन भी करने के निर्देश आरआई, नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया भी मौजूद रहीं। सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीवैक्स के माध्यम से मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि फसलो की गिरदावरी करते समय राजस्व अमले पटवारियों को संबंधित फसल के खेत में खुद खड़े होकर फोटो भी खीचनी होगी। फोटो मे खेत-किसान-पटवारी को दिखना होगा। गिरदावरी के आधार पर ही आगामी धान खरीदी सीजन में किसानो के धान के रकबे का पंजीयन किया जायेगा, इसलिए गिरदावरी का काम पूरी सावधानी और तत्परता से करना होगा। उन्होने इस काम में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी भी राजस्व विभाग के मैदानी अमले को दी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गिरदावरी के दौरान अन्य फसलों का रकबा किसी भी परिस्थिति में धान और मक्के के रकबे में शामिल न होने पाए। गिरदावरी के दौरान पटवारी और किसान सहित लगाई गई फसल वाले खेत का खसरावार फोटोग्राफ मोबाइल पर अनिवार्य रूप से लिए जाने तथा इसको डिजिटली संबंधित राजस्व अधिकारी को अभिलेख के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्लेट में खसरा नम्बर चाॅक से लिखकर खसरा नम्बर बढ़ते अनुक्रम में फोटोग्राफ लेने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in