सड़क पर बने गडढा से जाम की स्थिति उत्पन्न, वाहनों की लगी लंबी कतार
सड़क पर बने गडढा से जाम की स्थिति उत्पन्न, वाहनों की लगी लंबी कतार

सड़क पर बने गडढा से जाम की स्थिति उत्पन्न, वाहनों की लगी लंबी कतार

दुमका, 18 जून (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कई जगह बने गड्ढे के कारण सुगनीबाद गांव के समीप बीच सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक बुधवार रात्रि में फंस गया। जिससे वाहनों की आवाजाही करीब चार से पांच घंटे के लिए बाधित रहा। आने-जाने वाले को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। देखते ही देखते जाम इतना लंबा हो गया कि सुगनीबाद से सरडीहा तक करीब 8 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णा राम के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआई सुजीत कुमार उरांव एवं बिल्कन बाग्ले दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम हटवाने में जामा थाना प्रभारी सहित गस्ती दल को काफी मसक्कत करना पड़ा। गिट्टी लदा ट्रक को हटाने के लिए जामा थाना के मदद से दो क्रेन मंगाया गया और हटाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ट्रक नहीं हटाया जा सका है। थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि सड़क पर बने हुए गड्ढे में गाड़ी फंस जाने से आये दिन जाम लगता रहता है। महारो, मुंडमाला, सिलांदा और सुगनीबाद के समीप बने गड्ढे से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं दूसरी ओर ट्रक मालिक को खबर किया गया है और गिट्टी को दूसरे ट्रक में लोड करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वन वे आवागमन चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना के सामने भी एक ट्रक खराब होने से जाम को हटाने में काफ़ी मशक्कत करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in