स्वरोजगार के लिए फूड प्रोसेसिंग से करें प्रशिक्षण
स्वरोजगार के लिए फूड प्रोसेसिंग से करें प्रशिक्षण

स्वरोजगार के लिए फूड प्रोसेसिंग से करें प्रशिक्षण

कानपुर, 16 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में लोगों के रोजगार छिन गये हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की अपील पर सभी विभाग स्वरोजगार पर अधिक बल दे रहे हैं। इसी के तहत राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कई कोर्सां पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण देने जा रहा है। अल्पकालीन कुकरी, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी आदि कोर्सों के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य ने बताया कि “फूड प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर पायें स्वरोजगार” के अन्तर्गत एक माह का अल्पकालीन कुकरी, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी व सम्मिलित कोर्स का प्रशिक्षण संचालित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कार्यालय दिवस में आकर राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 नेहरू नगर, 80 फीट रोड कानपुर नगर में अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने जानकारी दी है कि सम्मिलित कोर्स के अन्तर्गत जैसे सेमी फिनिस्ड फूड मिनिमल प्रोसेसिंग, जैम, जैली, सास, कैण्डी, बिसकिट, केक, बन्स, पिज्जा, फास्ट-फूड आदि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कार्यालय में प्रवेश हेतु कोविड-19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, अधिकतम जानकारी हेतु मो0न0-8787227152/9415547475 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in