स्वयंसेवकों में जोश भरकर नागपुर रवाना हुए संघ प्रमुख, दो दिन से थे रायपुर प्रवास पर
स्वयंसेवकों में जोश भरकर नागपुर रवाना हुए संघ प्रमुख, दो दिन से थे रायपुर प्रवास पर

स्वयंसेवकों में जोश भरकर नागपुर रवाना हुए संघ प्रमुख, दो दिन से थे रायपुर प्रवास पर

रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सोमवार को रायपुर से नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पिछले दो दिनों तक भाजपा और संघ नेताओं के साथ संघ प्रमुख ने मंथन किया। बताते चलें कि जागृति मंडल, गोविन्द नगर, रायपुर में छत्तीसगढ़ और महाकौशल प्रान्त के प्रान्त टोली के अधिकारियों के साथ संघ प्रमुख मोहन ने बैठक की थी। बैठक में दोनों प्रान्त की छोटी टोली के सभी अपेक्षित अधिकारी सम्मिलित हुए। समाज के सहयोग से संघ के द्वारा चलाएं जा रहे प्रकल्पों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रचार प्रमुख सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी श्रमिकों के बीच स्वयंसेवक जो कार्य कर रहे है, उसका वृत्त कथन हुआ। इस कार्य के लिए समाज के कई व्यक्तियों से और सामाजिक संस्थाओं से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इसका भी इस बैठक में प्रमुखता से उल्लेख हुआ। सरकार के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच जाए, उसकी भी व्यापक योजना बनाते हुए इसके लिए स्वयंसेवकों ने जो कार्य किया है, इसका भी उल्लेख इस बैठक में हुआ। पर्यावरण, स्वदेशी, ग्राम विकास और सामाजिक समरसता इन विषयों पर संघ अनेक वर्षों से कार्य कर रहा है। समाज के ज्वलंत विषयों पर जो कार्य हो रहे है। इसकी भी चर्चा बैठक में हुई। वहीँ संघ प्रमुख ने देश को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सर्वत्र प्रयत्न करने पर जोर दिया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। कुटीर उद्योगों की गुणवत्ता को बल देने की आवश्यकता है। स्वदेशी के प्रति जनमानस में स्वाभिमान का भाव जगा है। हिन्दुस्थान समाचार /चंद्र नारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in