स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल के खिलाफ शासकीय दर से ज्यादा बिलिंग करने की शिकायत
स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल के खिलाफ शासकीय दर से ज्यादा बिलिंग करने की शिकायत

स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल के खिलाफ शासकीय दर से ज्यादा बिलिंग करने की शिकायत

भिलाई नगर, 30 सितंबर(हि. स.)। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल सुपेला के खिलाफ कोरोना के इलाज में निर्धारित शासकीय दर से ज्यादा की वसूली करने की शिकायत पीड़ित अधिवक्ता आरजे यादव के द्वारा की गई है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता अधिवक्ता आर जे यादव निवासी खुर्सीपार ने बताया कि उनके पुत्र की रिपोर्ट एंटीजन रैपिड किट से पॉजिटिव आई थी। इस पर 23 सितंबर को उनके द्वारा इलाज के लिए अपने पुत्र को रामनगर सुपेला स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा केवल दो ही दिनों में उन्हें ₹60000 का बिल थमाया गया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सामान्य सामान्य वार्ड में ही इलाज किया जा रहा था। जिसके लिए सभी टेस्ट के साथ शासकीय दर ₹6200 निर्धारित है। इस दर में बिस्तर के साथ सभी टेस्ट भी किए जाने हैं। परंतु अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अलग से ₹9000 का बिल टेस्ट रिपोर्ट से संबंधित थमाया गया। इसके अलावा एक ही दिन में डॉक्टर एवं नर्स के विजिट का एक बार का ढाई हजार रुपए एवं तीन बार का कुल 1 दिन में 7 हजार 500 रुपए का बिल भी दिया गया है। अलग-अलग मद में बिल थमा कर केवल दो ही दिन में कुल ₹60000 का भुगतान करने के लिए कहां गया। इस एवज में श्री यादव ने बताया कि उनके द्वारा ₹40000 नगद एवं ₹20000 का चेक दिया गया है। शासकीय दर से ज्यादा बिलिंग करने के कारण उनके द्वारा शीघ्र ही किसी तरह से अस्पताल से पुत्र की छुट्टी करा कर घर ले कर गए एवं अस्पताल प्रबंधन की इस कृत्य की शिकायत जिला प्रशासन से की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर बीबी पंच भाई ने बताया कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है । अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई बिलिंग एवं शासकीय दर के आधार पर 3 सदस्य टीम के द्वारा जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in