स्ट्रीट डांसर थ्रीडी : भरपूर डांस के बीच कहानी कहीं खो सी गई है

स्ट्रीट डांसर थ्रीडी : भरपूर डांस के बीच कहानी कहीं खो सी गई है

निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लेजली डिसूजा निर्देशक : रेमो डिसूजा कलाकार : वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही आदि। रेटिंग : 2/5 -अखिलेश कुमार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' नृत्य संगीत को जीने वाले युवाओं की कहानी है। फिल्म में भरपूर डांस और नये-नये स्टाइल देखने को मिलेंगे लेकिन इन सबके बीच कहानी कही खो सी गई है। रेमो डिसूजा ने अपनी पिछली फिल्में एबीसीडी के सीक्वल की तरह ही इसे भी बनाई है। फर्क इतना ही है कि इसबार फ्लोर कुछ बड़ा हो गया है और बैकड्रॉप लंदन शिफ्ट हो गया है। सहज (वरुण धवन) का सपना अपने बड़े भाई जो एक डांस मुकाबले में घायल होकर हार गए थे उस मुकाबले को जीत कर भाई होने का फर्ज निभाना। उसकी डांस टीम का नाम है स्ट्रीट डांसर तो दूसरी ओर दो डांस ग्रुप हैं 'रूल ब्रेकर्स' और 'रॉयल'। पाकिस्तानी लड़की इनायत (श्रद्धा कपूर) रूल्स ब्रेकर्स का प्रतिनिधित्व करती है। शायद यह नाम इस लिए है क्योंकि इनायत के घर में डांस की पाबंदी है लेकिन वह छुप-छुप कर डांस करती है यानि रूल्स को ब्रेक करती है। दोनों ग्रुप अन्ना के रेस्टोरेंट में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखते हैं और लड़ाई करते हैं। तीसरा ग्रुप 'रॉयल' है जिसमें नूरा फतेही डांस करती है यानी चारो ओर डांस ही डांस है। इस डांस के धमाल के बीच भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका के अवैध घुसपैठियों की चर्चा भी तड़के की तरह है। निर्देशक रेमो डिसूजा डांस और केवल डांस दिखाना चाहते थे और दिखाया भी। लॉकिंग-पॉपिंग वाले डांस स्टाइल के सभी वेरायटी को थ्रीडी में परोसा गया है। उसमें वे सफल हैं। टीवी पर आने वाले शो 'डांस प्लस ' में वे जो कुछ टूडी में दिखाते आए हैं उसे ही भव्य अंदाज में थ्रीडी में दिखाया है। अभिनय की बात करें तो वरुण धवन ने अपनी भूमिका को ठीक ठाक ढंग से निभाया है। श्रद्धा कपूर और नूरा फतेही भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में जमी हैं। किसी के भी किरदार में कोई विशेष लेयर नहीं था, उन्हें बस नाचना था। कमजोर कहानी और उलझी हुई पटकथा के कारण फिल्म अपना अपेक्षित प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाती है। अवैध इमिग्रैंट्स की पीड़ा और दयनीय स्थिति डांस की भरमार के बीच कहीं गुम हो जाती है। स्ट्रीट डांसर को एक औसत दर्जे की फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म का मुकाबला साथ में रिलीज हुई 'पंगा' और पहले से ही धमाल मचा रही 'तान्हाजी' के साथ है। ऐसे में कहीं इन दो महारथियों के बीच यह अधिरथी बन के न रह जाए।-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=d8932bd28f5a45881f87d0428f1fcc67

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in