स्कूली बच्चों का ड्रेस सिलाई कार्य स्वयं सहायता समूह महिलाओं के जिम्मे
स्कूली बच्चों का ड्रेस सिलाई कार्य स्वयं सहायता समूह महिलाओं के जिम्मे

स्कूली बच्चों का ड्रेस सिलाई कार्य स्वयं सहायता समूह महिलाओं के जिम्मे

जौनपुर, 22 जून (हि.स.)। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार स्वराज योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों के चार लाख स्कूली बच्चों का ड्रेस सिलाई कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक बेहतर स्वरोजगार मिल जायेगा। जिससे वे अब आत्म निर्भर बनकर परिवार का बोझ उठा सकेंगी। भारत सरकार की मंशा गांवों का सर्वांगीण विकास : सीडीओ उक्त बातें सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय केराकत के सभागार में तहसील के चारों विकास खंड की स्वयं सहायता समूह महिलाओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि गांवों का सर्वांगीण विकास हो। गरीबों के लिये सरकार तरह तरह की कल्याणकारी योजना चला रही है। कोई भी बेकार बैठने न पाये उसके लिये तरह तरह के रोजगार सृजन किये जा रहे हैं। हर हाथ को काम मिलेगा। जो जिस कार्य में निपुण रहेगा उसी अनुसार उसको कार्य मिलेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दयाराम ने भी विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार जो भी योजनाएं संचालित करने जा रही है। हम सभी का यह प्रयास रहेगा कि उसका लाभ सभी लोगों को मिले। इस अवसर पर बीडीओ मुफ्तीगंज सुरेन्द्र बहादुर सिंह, बीडीओ जलालपुर प्रवीण कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी इन्द्र श्याम, चारों ब्लाकों के एडीओ आईएसबी व सभी खंडों के खंड शिक्षाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ केराकत रामदरश चौधरी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in