सोलुंग त्योहार पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी अपनी शुभकामनाएं
सोलुंग त्योहार पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी अपनी शुभकामनाएं

सोलुंग त्योहार पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी अपनी शुभकामनाएं

इटानगर, 31 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के आदी समुदाय के एक सप्ताह तक चलने वाले कृषि समंबधित त्यौहार सोलुंग गिडी की तैयारि शुरू हो गई है। सोलुंग गिडी सितम्बर माह के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बीडी मिश्रा और राज्य के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने राज्य के लोगों को विशेष रूप से आदी समुदाय को हार्दिक बधाई देते हुए कामना की कि अरुणाचल प्रदेश की शानदार संस्कृति को यह जोड़े रखेगा। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि त्योहार लोगों के सामाजिक-भावनात्मक जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा है। सामुदायिक बंधन को बढ़ावा देने के लिए त्योहार जीवन का आवश्यक अंग है। सोलुंग उत्सव आदिम समुदाय का प्रमुख पर्व है। राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी अरुणाचलियों से अपील की कि कोरोना महामारी के खतरे से लड़ने के लिए एकजुट होकर इसे पराजित करें। वहीं मुख्य मंत्री खाडू ने कहा कि हमारा एक विशिष्ट राज्य है जिसमें कई जनजातियां और समुदाय अपनी अद्वितीय स्वदेशी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए युगों से साथ-साथ रहती हैं। विविधता के बावजूद हम अरुणाचल के रूप में एकजुट हैं। हमें अपनी स्वदेशी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है। सांस्कृतिक आयोजन हमारी एकता को बनाए रखते हुए हर कीमत पर इसे संरक्षित और प्रचारित किया जाना है। मेरा मानना है कि सोलुंग का यह उत्सव इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक प्रमुख उत्प्रेरक साबित होगा । खांडू ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सोलुंग का उत्साह कम नहीं होगा। सभी को समारोहों में शामिल होने के लिए उन्होंने आह्वान किया। हालांकि, उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी को बनाए रखने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in