सेना ने पूरे कमांड हॉस्पिटल और उस आर्मी परिसर को जीवाणु मुक्त किया

सेना ने पूरे कमांड हॉस्पिटल और उस आर्मी परिसर को जीवाणु मुक्त किया

सेना ने पूरे कमांड हॉस्पिटल और उस आर्मी परिसर को जीवाणु मुक्त किया - आर्मी डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेना ने उठाया एहतियाती कदम कोलकाता, 30 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना के कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में तैनात एक चिकित्सक के जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण का फैलना रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। रविवार रात उक्त चिकित्सक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से ही आर्मी की तीन अलग-अलग टीम ने पूरे कमांड हॉस्पिटल और उस आर्मी परिसर को जीवाणु मुक्त किया है जहां से उस चिकित्सकीय अधिकारी का आना जाना और जुड़ाव रहा है। पूर्वी सेना मुख्यालय की ओर से सोमवार जारी बयान में बताया गया है कि चिकित्सक अधिकारी छुट्टी पर 12 मार्च से 17 मार्च के बीच दिल्ली गए थे और आर्मी के कुछ कार्यक्रमों में शामिल भी हुए थे। अब जबकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो तुरंत उन संपर्कों को चिन्हित किया गया है जिनसे वह मिलते जुलते और संपर्क में रहे हैं। उन लोगों को चिकित्सकीय टीम के निगरानी में आइसोलेट किया गया है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान यह चिकित्सक किन-किन लोगों से मिले, आर्मी के किन अधिकारियों अथवा जवानों से इनका संपर्क हुआ है, इस बारे में भी जांच तेज कर दी गई है। उन लोगों को भी चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in