सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 92,130.59 करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस को ज्‍यादा फायदा
सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 92,130.59 करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस को ज्‍यादा फायदा

सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 92,130.59 करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस को ज्‍यादा फायदा

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 92,130.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे ज्यादा लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में भी इजाफा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), एचडीएफसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया। समीक्षाधीन हफ्ते में टीसीएस का मार्केट कैप 25,722.6 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,854.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का 18,104.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,648.65 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 14,614.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,198.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आईटीसी का मार्केट कैप 13,521.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2,39,821.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साथ ही एचडीएफसी का 12,460.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,79,553.80 करोड़ रुपये रहा, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 7,707.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,347.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चार कंपनियों को कितना नुकासान इसके उलट एचडीएफसी का मार्केट कैप 11,996.55 करोड़ रुपये घटकर 3,06,600.66 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि आरआईएल के मार्केट कैप में 10,713.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ ये 11,04,704.44 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 9,645.67 करोड़ रुपये घटकर 2,26,002.43 करोड़ रुपये रह गई। इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 6,082.95 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,05,674.88 करोड़ रुपये रहा। रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बता दें कि बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.54 अंक और 1.26 फीसदी के लाभ में रहा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in