सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,57,270.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,57,270.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,57,270.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते हफ्ते 1,57,270.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिन दो कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई उनमें टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण बीते सबसे अधिक 31,981.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,08,888.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,503.35 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 6,80,391.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी हाउसिंग का बाजार पूंजीकरण 23,385.05 करोड़ रुपये अधिक होकर 4,16,003.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 23,049.72 करोड़ रुपये उछलकर 2,94,381.87 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,676.16 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 18,617.38 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,67,512.81 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,484.2 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 573.46 करोड़ रुपये चढ़कर 3,15,920.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,656.8 करोड़ रुपये गिरकर 8,01,772.04 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,296.88 करोड़ रुपये कम होकर 3,30,983.22 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनी 1.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड- 9,08,888.02 करोड़ रुपये 2.टीसीएस- 8,01,772.04 करोड़ रुपये 3.एचडीएफसी बैंक-6,80,391.85 करोड़ रुपये 4.हिंदुस्तान यूनिलीवर -4,67,512.81 करोड़ रुपये 5.एचडीएफसी हाउसिंग-4,16,003.19 करोड़ रुपये 6.आईसीआईसीआई बैंक-3,47,086.53 करोड़ रुपये 7.इन्फोसिस-3,30,983.22 करोड़ रुपये 8.कोटक महिंद्रा बैंक-3,15,920.07 करोड़ रुपये 9.भारती एयरटेल-2,94,381.87 करोड़ रुपये 10.भारतीय स्टेट बैंक-2,86,033.80 करोड़ रुपये हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/मुकुंद-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=3a0e8af66c1fcca33f7cc0215eaa675b

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in