सेंट थॉमस मिशन के फॉर्म हाउस में 15 किलोग्राम वजनी जिमीकंद की हुई पैदावार
सेंट थॉमस मिशन के फॉर्म हाउस में 15 किलोग्राम वजनी जिमीकंद की हुई पैदावार

सेंट थॉमस मिशन के फॉर्म हाउस में 15 किलोग्राम वजनी जिमीकंद की हुई पैदावार

भिलाई नगर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। सेंट थॉमस मिशन कैलाश नगर भिलाई के फॉर्म हाउस में केवल 120 दिन की अवधि में 15 किलो ग्राम वजनी जिमीकंद की फसल ली गई है। जो कि अपने आप में आश्चर्यजनक है। सामान्यता जिमीकंद का वजन 12 से 15 माह की फसल में 3 से 4 किलोग्राम तक का होता है। इतने अधिक वजन की हुई पैदावार भी ली जा सकती है, ऐसा सेंट थॉमस मिशन ने कर दिखाया है। इस संबंध में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. धनंजय शर्मा ने बताया कि अच्छी तकनीक से सेवा करना एवं भूमि का रेतीला होने से ही यह संभव हो पाया है। हालांकि सामान्यता इतना अधिक वजन का जिमीकंद बहुत कम हो पाता है। परंतु किसान यदि अच्छी तकनीक के साथ सेवा जतन करें तो इतना भारी वजनी जिमीकंद की फसल प्राप्त की जा सकती है। जिमीकंद की फसल किसानों के लिए अत्यधिक लाभदायक होती है और बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के लंबे समय तक इसे आसानी से रखा भी जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in