सीवरेज अधिकारी का किया घेराव, सुनाई खरी-खोटी
सीवरेज अधिकारी का किया घेराव, सुनाई खरी-खोटी

सीवरेज अधिकारी का किया घेराव, सुनाई खरी-खोटी

बूंदी, 20 जून (हि.स.)। शहर के कई हिस्सों में सीवरेज लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों को दुरुस्त नहीं कराने से नाराज लोगों ने शनिवार को नगर परिषद पहुंचकर अपना रोष जताया। लोगों ने सीवरेज का कार्य देख रहे जेईएन आशीष कुमार का एक घंटे तक घेराव कर सड़कों की दुर्दशा के मामले में खरी-खोटी सुनाई। भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, पार्षद रमेश हाड़ा, शिवसेना उपजिला प्रमुख राजेश खटीक के साथ आये शहरवासियों ने कहा कि बरसात में पुराने शहर के कई स्थानों पर पानी मुख्य रास्तों में होकर निकलता है। थोड़ी सी बरसात में ही सड़क पर दो-तीन फीट पानी की आवक हो जाती है। ऐसे स्थानों पर ही सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की। जबकि लाइन डालने का कार्य हुए छह माह से अधिक का समय हो गया है। बरसात शुरू होने को है। ऐसे में जल्द से जल्द जिन स्थानों पर सड़कें खुदी हुई हैं उनकी मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी नहीं आए। वर्तमान में इन खुदी हुई सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यदि अधिकारियों में आमजन की इस परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर जेईएन ने लोगों को जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि कुछ स्थानों पर कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल काम धीमी गति से चल रहा है जिसमें तेजी लाकर सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in