सीनेट ने कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ एक खरब डॉलर की दी मंज़ूरी

सीनेट ने कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ एक खरब डॉलर की दी मंज़ूरी

ललित बंसल वाशिंगटन, 20 मार्च (हि.स.)। सीनेट ने कोरोना वायरस पीडि़तों की सहायतार्थ शुक्रवार को एक खरब डॉलर की मंज़ूरी दे दी। कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधिसभा पहले ही इस राशि की मंज़ूरी दे चुकी है। इस राशि में से 500 अरब डालर की सहायता उन सभी अमेरिकी करदाताओं को दी जाएगी जो कोरोना वायरस के कारण रोजगार को कायम नहीं रख पाते हैं। इनमें न्यूनतम प्रति व्यक्ति 1200 और दम्पति को 2400 डालर दिए जाएंगे। इस राशि के चेक अप्रैल और मई के महीने में दिए जाएंगे। कोरोना वायरस से अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में कल-कारख़ाने और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो रहे हैं। लोगों के रोजगार जा रहे हैं। किराएदारों के मकान खाली करने से मकान मालिक भी परेशान हो रहे हैं। इन तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए ही कोरोना वायरस पीडि़तों के लिए 500 अरब डालर की सहायता राशि में एक बड़ा हिस्सा अमेरिका के सभी राज्यों को दिए जाएंगे, जबकि अन्य व्यय हेल्थकेयर सिस्टम को सुदृढ़ बनाए जाने पर व्यय होंगे। इस केंद्रीय सहायता राशि के अलावा राज्य सरकारें भी अपनी ओर से अरबों डालर व्यय करने में जुट गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in