सीएचसी और पीएचसी पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क
सीएचसी और पीएचसी पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क

सीएचसी और पीएचसी पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क

- जुकाम, बुखार‚ खांसी से ग्रसित लोगों की होगी अलग से जांच चन्द्रपाल सिंह सेंगर फर्रुखाबाद, 22 जून (हि.स.)। जिले के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश सचिव स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये गए हैं। इसके साथ ही हेल्प डेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता के साथ–साथ पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि निर्देश में कहा गया है कि चिकित्सालय परिसर में हेल्प डेस्क पर फ्लू व बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। सम्बंधित दूर तक नजर आने वाला साईनबोर्ड लगाया जाये ताकि क्षेत्रीय लोगों को स्पष्ट रूप से पता चल सके कि हेल्प डेस्क में फ्लू व बुखार के रोगियों की जाँच इन्फ्रोरेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रशेखर का कहना है कि शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा- कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना होने से कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी और जागरूकता का दायरा बढेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) कंचन बाला ने कहा कि अभी तक समुदाय स्तर पर आशा अपने गांव में निगरानी समिति के सहयोग से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। अब हेल्प डेस्क स्थापित होने के बाद बुखार और फ्लू के कारण डर का माहौल कम होगा और कोरोना की जांच गांव स्तर पर होने से रोग का प्रसार रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 7 सीएचसी‚ 27 पीएचसी है जहाँ पर हेल्प डेस्क स्थापित किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in