सीआरपीएफ 223 ने 60 महिलाओं को दिया सिलाई प्रशिक्षण
सीआरपीएफ 223 ने 60 महिलाओं को दिया सिलाई प्रशिक्षण

सीआरपीएफ 223 ने 60 महिलाओं को दिया सिलाई प्रशिक्षण

जगरगुंडा में खोला गया कम्प्यूटर प्रक्षिशण केंद्र सुकमा, 07 सितंबर (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा जैसे पिछड़े इलाके में सीआरपीएफ 223 ने महिलाओं को सिलाई का काम सिखाने का प्रयास किया है। पिछले दो महीनों से 60 महिलाओं को सिलाई का काम आत्म निर्भर बनने के लिए सिखाया जा रहा था। इसके समापन के अवसर पर सोमवार को इन महिलाओं को सिलाई मशीन व कीट प्रदान किया गया ताकि वो घर पर ही कपड़े सिलाई का काम आसानी से कर सके। वही सीआरपीएफ 223 के द्वारा जगरगुंडा में कम्प्यूटर प्रक्षिशण केंद्र खोला गया है। जिसमे इंटरनेट की भी व्यवस्था की गई। ताकि युवा व ग्रामीण आसानी से अपना काम कर सके। डीआइजी सीआरपीएफ योज्ञान सिंह स्थानीय निवासियों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढ़ाने हेतु विभिन्न सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम सीआरपीएफ के द्वारा किए जा रहे है। आने वाले समय मे भी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ जनहित के कार्य किए जाएंगे। जगरगुंडा में आईपीएस महानिरीक्षक सीआरपीएफ प्रकाश डी, उप महानिरीक्षक योज्ञान सिंह सुकमा रेंज, रघुवंश कुमार कमाण्डेन्ट, एएसपी सुनील शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in