सिरोही जिला कारागृह से दरवाजे की जाली काट दो विचाराधीन कैदी फरार
सिरोही जिला कारागृह से दरवाजे की जाली काट दो विचाराधीन कैदी फरार

सिरोही जिला कारागृह से दरवाजे की जाली काट दो विचाराधीन कैदी फरार

सिरोही, 29 जून (हि. स.)। सिरोही जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागृह से रविवार रात दो विचाराधीन बंदी दरवाजे की जाली काटकर फरार हो गए। रविवार रात करीब 11 बजे जेल में बने आइसोलेशन वार्ड की जाली काटकर फरार हुए यह दोनों बंदी रोहिड़ा थाने के बताए जा रहे हैं। दोनों बंदियों पर संगीन आपराधिक गतिविधियों के मामले दर्ज हैं। इनमें एक पर हत्या और दूसरे पर चोरी का केस दर्ज है। कोरोना संक्रमण के चलते जिला कारागृह परिसर में बंदी गृह के बाहर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें इन दोनों बंदियों को रखा गया था। रविवार रात करीब 11 बजे यह दोनों बंदी आइसोलेशन वार्ड के दरवाजे की जाली काटकर फरार हो गए। जिला कारागृह में कड़े पहरे के बावजूद इस तरह की घटना होने से जेल प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हुई है। घटना के बाद एसपी कल्याण मल मीणा सहित पुलिस अधिकारी जिला कारागृह पहुंचे। एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि घटना रात्रि 11.30 बजे की है। रात्रि 2.45 बजे से ही जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर बंदियों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in