सामाजिक कुप्रथा कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन
सामाजिक कुप्रथा कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन

सामाजिक कुप्रथा कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन

निर्मली,10 जून (हि. स.)। राष्ट्रीय युवा महासंघ ने बुधवार को मानगंज बाढ़ आश्रय स्थल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। सामाजिक कुप्रथा और कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित इस शिविर में मौजूद युवाओं को इस माहौल से उबरने के लिए संघ के अध्यक्ष ई एल के निराला ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सबों को समझना होगा और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए खुद को जागरूक होना पड़ेगा और दूसरों को भी जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रमित बीमारी है इस कड़ी को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस और बार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ी विडंबना है कि इस वैश्विक समस्या को हम अंधभक्ति में धकेल रहे हैं। विश्व के तमाम डाक्टर और शोधकर्ता मौन होकर इस बीमारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन ढुंढने में लगी है। दूसरी ओर अंधभक्ति का नया चेहरा इसे कोरोना मां का रुप देकर भ्रमित किया जा रहा है। एक तो सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह ,बाल मजदूरी , मृत्यु भोज ,जाति प्रथा समाज में कोढ बन चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in