सात सितंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय पोषण माह, जिले में आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां
सात सितंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय पोषण माह, जिले में आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां

सात सितंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय पोषण माह, जिले में आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां

धमतरी,3 सितंबर ( हि. स.)।पोषण अभियान के तहत ’राष्ट्रीय पोषण माह 2020’ का आयोजन सात सितंबर से किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से पोषण संबंधी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिले में इसकी तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने गुरूवार तीन सितंबर की शाम चार बजे बैठक लेकर जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को गति देने के निर्देश दिए। ’सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन’ की थीम पर आधारित गतिविधियों का महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि छह सितंबर तक राष्ट्रीय शोक घोषित किए जाने के कारण यह अभियान सात सितंबर से चलाया जाएगा, जिसमें यूनिसेफ, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन तथा राज्य आजीविका मिशन का सहयोग एवं समन्वय रहेगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आगामी सात सितंबर से दो प्रकार की सेवाएं प्रारंभ होंगी। दोपहर का पोषण आहार पूर्ववत् गर्म भोजन के रूप में प्रदान किया जाएगा, वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का संचालन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण एवं प्रसार को दृष्टिगत करते हुए शासन द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे, किन्तु कंटेनमेंट जोन में आने वाले केंद्र का संचालन नहीं किया जाएगा। छह सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का सैनिटाइजेशन का काम स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन विभाग के सहयोग से पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को अलग-अलग समूह पृथक-पृथक समय पर बुलाया जाएगा, ताकि सामाजिक दूरी बनाई जा सके। एक समय में 15 से अधिक व्यक्तियों को भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बताया गया कि गर्म भोजन के लिए पात्र हितग्राही (छः साल तक के बच्चे, गर्भवती, सुपोषण अभियान के हितग्राही) को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बैठक में सीईओ ने ग्राम पंचायत स्तर पर क्लस्टर तैयार कर पोषण संबंधी गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायतों में पोषण पंचायत आयोजित कर कुपोषित बच्चों की संख्या के आधार पर अन्य विभागों से अभिसरण कर क्रियान्वयन करने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में परिवार, समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधांे को घर की बाड़ियों, सामुदायिक बाड़ियों, बंजर भूमियों में रोपण करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, शासकीय भवन, घर की बाड़ियों में तथा नगरीय क्षेत्रों में घर के छतों में पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in