सरेराह फर्जी सीबीआई बनकर अज्ञात ठगों ने सोने के आभूषण-नगदी लूटी
सरेराह फर्जी सीबीआई बनकर अज्ञात ठगों ने सोने के आभूषण-नगदी लूटी

सरेराह फर्जी सीबीआई बनकर अज्ञात ठगों ने सोने के आभूषण-नगदी लूटी

जगदलपुर,21 नवंबर(हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना अंर्तगत ठगी के वारदात को अंजाम देने वाले दो अज्ञात ठगी के आरोपितों द्वारा फर्जी सीबीआई पुलिस बनकर तेतरकुटी निवासी परमानन्द साहू से सोने के आभूषण और पर्स में रखे।नगद रुपयों की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपये ठगी करने का एक मामला दर्ज।करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपितों की पतासाजी में जुट गई है। बोधघाट टीआई राजेश मरई ने बताया कि तेतरकुटी निवासी परमानन्द साहू अपने वाहन में सवार होकर शहर से वापसअपने घर जा रहा था। इसी दौरान वन विद्यालय के सामने दो अज्ञात ठगों ने परमानन्द को रोक लिया। रोकने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने परमानन्द को बताया कि वह दोनों सीबीआई पुलिस है। इसके बाद दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने शहर में बढ़ते अपराध की झूठी बातें करते हुए परमानन्द से कहा कि उसने जो सोने कीअंगूठी, चेन तथा अन्य आभूषण पहन रखे है, उसे उतार कर वाहन की डिक्की में सुरक्षित रखकर घर चले जाएं। अज्ञात ठगों के कहे अनुसार परमानन्द ने सारे सोने के आभूषण और पर्स निकाकर एक रुमाल में रख दिया। अज्ञात ठगों ने उक्त रुमाल को बांधकर परमानन्द के वाहन की डिक्की में डाल दिया। जब परमानन्द अपने घर पहुंचकर उसने डिक्की से जैसे ही उसने रुमाल बाहर निकाला तो रुमाल खाली पाया। सोने के आभूषण और पर्स में रखे नगद रुपयों की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपये बताई गई है। आनन फानन में परमानन्द ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपितों की पतासाजी में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in