सरकार ने बीपी कानूनगो को एक बार फिर आरबीआई का डिप्‍टी गवर्नर नियुक्‍त किया

सरकार ने बीपी कानूनगो को एक बार फिर आरबीआई का डिप्‍टी गवर्नर नियुक्‍त किया

सरकार ने बीपी कानूनगो को एक बार फिर आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बीपी कानूनगो को एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर एक साल के लिए नियुक्त किया है। दरअसल सरकार ने बीपी कानूनगो को एक साल का एक्सटेंशन देते हुए उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 2020 से लेकर 2 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि कानूनगो का मौजूदा कार्यकाल 2 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रहा था। उन्होंने साल 2017 में 57 वर्ष की उम्र में इस पद का कार्यभार संभाला था। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च साल 2017 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने कानूनगो की डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी। डिप्टी गवर्नर बनने से पहले कनूनगो रिजर्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर थे, 60 वर्षीय बीपी कानूनगो साल 1982 से रिजर्व बैंक से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने आरबीआई के कई विभागों में कार्य किया है। बीपी कानूनगो को साल 2017 में तीन सालों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने आर गांधी की जगह पर रिजर्व बैक के डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। गांधी उस वक्त मुद्रा प्रबंधन, विदेशी निवेश, भुगतान और विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी भी थे। गौरतलब है कि आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नरो को नियुक्त किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in