सर संघचालक ने रांची शहर के विशिष्ट लोगों से की मुलाकात,शाखाओं के विस्तार का आह्वान

सर संघचालक ने रांची शहर के विशिष्ट लोगों से की मुलाकात,शाखाओं के विस्तार का आह्वान

सर संघचालक ने रांची शहर के विशिष्ट लोगों से की मुलाकात,शाखाओं के विस्तार का आह्वान रांची, 21 फरवरी (हि. स. )। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिनों के रांची प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को रांची के सूचना भवन स्थित आइआइएम सभागार में शहर के विशिष्ट लोगों के साथ बैठक की। संपर्क विभाग योजना के तहत संघ प्रमुख के साथ रांची के प्रमुख लोगों की यह मुलाकात बंद कमरे में हुई । कार्यक्रम स्थल आईआईएम सभागार पहुंचते ही लोगों ने उनक जोरदार स्वागत किया । सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में हो रही इस बैठक में देश और राज्य के ज्वलंत समस्याओं पर मंथन हुआ। संघ प्रमुख ने एक वर्ष का समय देते हुए कहा कि अगली शिवरात्रि तक सभी बस्तियों में शाखा शुरू हो जानी चाहिए। मोहन भागवत ने शाखाओं पर समाज के लोगों को आमंत्रित करने एवं समाज के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। सूत्रों के अनुसार सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि समाज के लोगों की संघ से काफी अपेक्षाएं हैं। लोग चाहते हैं कि सभी काम संघ ही करे। अब उनकी अपेक्षाओं पर खरा होने के लिए प्रयास करने होंगे। वैसे स्वयंसेवक कर भी रहे हैं। जब भी कहीं आपदा आती है, सबसे पहले स्वयंसेवक पहुंचते हैं। समाज के लोग इसमें कैसे भाग लें, इस पर विचार करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in