समूह की महिलाओं ने राखी बनाकर विक्रय के लिए बाजार में उतारा
समूह की महिलाओं ने राखी बनाकर विक्रय के लिए बाजार में उतारा

समूह की महिलाओं ने राखी बनाकर विक्रय के लिए बाजार में उतारा

स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ का नारा किया बुलंद जगदलपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। जिले के बस्तर विकासखंड में सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में सराहनीय पहल किया गया है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा आकर्षक राखी बनाने के साथ इसका विक्रय भी किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर कलेक्टर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बस्तर सीईओ के मार्गदर्शन में स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ नारे को मूर्त रूप देते हुए सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाएं राखियां बनाकर इसे बेच रही है। सरस्वती स्व सहायतासमूह की महिला सदस्य सिरोमणि ठाकुर ने बताया कि समूह में लगभग 11 महिलाएं हैं, जो राखी बनाकर इसे गांव के ही हाट-बाजारों में छोटे-छोटे दुकानों और शासन के कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर बेच रहे हैं। उनके द्वारा निर्मित आकर्षक सुंदर व कम दर पर राखी उपलब्ध होने से लोगो को काफी पसंद आ रही है। जनपद सीईओ जयभान सिंह राठौर ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं द्वारा द्वारा राखियों का निर्माण किया जा रहा है। इन राखियों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो और उन्हें इससे अच्छी आय हो इसके लिए स्व समूह की महिलाओं को शासकीय आयोजनों के साथ-साथ हाटबाजारों और सरकारी कार्यालयों में राखी विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in