संवैधानिक सुरक्षा पर चर्चा
संवैधानिक सुरक्षा पर चर्चा

संवैधानिक सुरक्षा पर चर्चा

इटानगर, 19 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में मोन आटोनोमस और पाटकाई आटोनोमस काउंसिल की मांग और अरुणाचल प्रदेश की संवैधानिक सुरक्षा पर बुधवार को राजधानी इटानगर के दोर्जी खांडू हाल में राज्य के उपमुख्यमंत्री चोना मीन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के अनेक समुदाय आधारित संगठन, छात्र संगठनों समेत लगभग 25 दलों के प्रतिनिधियों बैठक में भाग लिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री मीन ने कहा कि यह आयोजन राज्य की जनता के सुझाव को सुनने के लिए आयोजित किया गया है। बैठक के निर्णयों और राज्य में संवैधानिक सुरक्षा पर लोगों के विचारों को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में अनेकों समुदायों और छात्र संघ के प्रतिनिधियो ने भाग लेते हुए अपने-अपने सुझाव और विचार लिखित में प्रेषित किया। जिसमें अधिकतर प्रतिनिधियों ने राज्य की जनजातियों के अधिकार और संविधान की 6वीं अनुसूची को राज्य में लागू करने का प्रस्ताव रखा। राज्य में मोन आटोनोमस काउंसिल की मांग को लेकर हो रहे विवाद के मद्देनजर राज्य के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में राज्य के सभी समुदयों के संगठनों को चर्चा करने के लिए एक खुला मंच प्रदान करने घोषणा की थी। ताकि, इस चर्चा के दौरान राज्य के सभी समुदायों को एकजुट कर राज्य की भलाई के लिए बेहतर निर्णय लिया जाए सके। इसी के मद्देनजर बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी। इस मौके पर राज्य मंत्रिमंडल के छह मंत्री और संवैधानिक विशेषज्ञों के एक दल ने हिस्सा लिया था। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in