संविलियन के लिए शिक्षकों की प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी
संविलियन के लिए शिक्षकों की प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी

संविलियन के लिए शिक्षकों की प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी

धमतरी, 13 अक्टूबर ( हि. स.)। राज्य शासन के आदेशानुसार जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में संचालित शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षकों के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति 18 अक्टूबर तक आमंत्रित की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की सीईओ नम्रता गांधी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय निकायों में संचालित शासकीय विद्यालयों में पदस्थ व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक (पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग) का संविलियन एक नवंबर 2020 की स्थिति में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर लेने वाले शिक्षकों के संविलियन के लिए एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति 18 नवंबर तक आमंत्रित की गई है। शिक्षक कार्यालयीन समय में तथा अवकाश दिवस में जिला पंचायत धमतरी अथवा संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी बताया कि व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ई एवं टी संवर्ग की एकीकृत प्रांरभिक वरिष्ठता सूची जिला पंचायत एवं संबंधित बीईओ कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, साथ ही जिले की वेबसाइट पर सूची का अवलोकन किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in