संभागों के लिए 30 हजार लीटर सेनिटाइजर तैयार,मेडिकल स्टोर्स में पहुंचाया जा रहा

संभागों के लिए 30 हजार लीटर सेनिटाइजर तैयार,मेडिकल स्टोर्स में पहुंचाया जा रहा

संभागों के लिए 30 हजार लीटर सेनिटाइजर तैयार, मेडिकल स्टोर्स में पहुंचाया जा रहा रायपुर,31 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति के बाद कुम्हारी की एक डिस्टिलरी ने राजधानी और आस-पास के लगे हुए संभागों के लिए 30 हजार लीटर सेनिटाइजर तैयार करके प्रशासन को सौंप दिया है। यह सैनिटाइजर मेडिकल स्टोर्स में पहुंचाया जा रहा है और बाद में भी रोज 6 हजार लीटर के हिसाब से सप्लाई होगा। इसी के साथ प्रशासन ने सेनिटाइजर का रेट 250 रुपए में 500 एमएल तय कर दिया है। इससे ज्यादा रेट में सेनिटाइजर बेचा गया तो दुकानदार पर सख्ती कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेनिटाइजर बनाने के लिए कुम्हारी और मुंगेली की दो डिस्टिलरियों को एक-एक साल का लाइसेंस दिया था। इन डिस्टिलरियों ने बड़े पैमाने पर सेनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया है। कुम्हारी स्थित डिस्टिलरी के जीएम उदय राय ने बताया कि उनके यहां रोज करीब 500-600 बॉक्स (एक बाॅक्स में 10 लीटर) सेनिटाइजर बनाया जा रहा है। इनकी पैकिंग तीन अलग-अलग साइज में हो रही है। इसमें 100 एमएल की शीशी की कीमत 50 रुपए, 500 एमएल की 250 रुपए और 1 लीटर की 500 रुपए तय की गई है। पिछले 5-6 दिन 30 हजार लीटर से ज्यादा उत्पादन हो गया है। जिसे एम्स रायपुर, भिलाई बीएसपी हॉस्पिटल, रायपुर, भिलाई-दुर्ग के कई मेडिकल स्टोर्स समेत कुछ नगर निगमों में भेजा गया है। रायपुर में इसका एक डिस्ट्रीब्यूटर भी है, जो हर मेडिकल स्टोर्स में सरकारी कीमत वाला सेनिटाइजर पहुंच सके। यही नहीं, इसे जगदलपुर, कवर्धा, दुर्ग और कांकेर नगर निगम को भी डिमांड के अनुसार भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in