संभागीय आयुक्त द्वारा प्रदेश में दशकों से रह रहे लोगों में डोमिसाइल प्रमाणपत्र बांटे गए
संभागीय आयुक्त द्वारा प्रदेश में दशकों से रह रहे लोगों में डोमिसाइल प्रमाणपत्र बांटे गए

संभागीय आयुक्त द्वारा प्रदेश में दशकों से रह रहे लोगों में डोमिसाइल प्रमाणपत्र बांटे गए

जम्मू, 27 जून (हि.स.)। संभागीय आयुक्त सजीव वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जम्मू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत जम्मू कश्मीर में दशकों से रह रहे लोगों में डोमिसाइल प्रमाणपत्र बांटे गए। यह सभी लोग गोरखा समाज, वेस्ट पाकिस्तानी रफ्यूजी और वालमीकि समाज से संबंधित हैं और जिन्हें धारा 370 होने के कारण जम्मू कश्मीर के नागरिक होने का अधिकार नहीं मिला था। वहीं अब जब जम्मू कश्मीर में नए कानून बनाए गए हैं तो इन लोगों को प्रशासन की ओर से काफी सहुलियतेें प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर 50 के करीब डोमिसाइल प्रमाणपत्र बांटे गए। इस मौके पर जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in