संतान की लंबी आयु के लिए खमरछठ-हलषष्ठी पूजा अनुष्ठान किया
संतान की लंबी आयु के लिए खमरछठ-हलषष्ठी पूजा अनुष्ठान किया

संतान की लंबी आयु के लिए खमरछठ-हलषष्ठी पूजा अनुष्ठान किया

जगदलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग में हिंदू धर्मावलंबी माताएं संतान की लंबी आयु के लिए कमरछठ-हलषष्ठी की पूजा अनुष्ठान किया गया। इस पर्व में व्रती महिलाएं पूजा-पाठ में भैंस के दूध, दही और घी का उपयोग करती हैं। शहर में आज दूध के भाव में खासा बढ़ोत्तरी रही वहीं इसकी मांग भी रही। आज लालबाग बाजार में दूध 120 रूपये किलो में बेचा गया। मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा हलषष्ठी के दिन भैंस के दूध की खपत काफी बढ़ जाती है। इसके साथ ही इसका दाम भी बढ़ जाता है। 70 रुपये प्रति लीटर से लेकर 120 रुपये प्रति लीटर तक भैंस के दूध की बिक्री हुई । मनोहर दत्त तिवारी ने बताया कि कमरछठ-हलषष्ठी पूजा अनुष्ठान की परंपरा का निर्वहन हमारे घर में सदियों अनवरत जारी है, पहले हमारी माता इसे आस-पास के महिलाओं के साथ करती थी अब बहुए इस परंपरा का निर्वहन कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in