संकुल बिंझरा के स्कुल में लाऊडस्पीकर का बीईओ द्वारा किया गया उद्घाटन
संकुल बिंझरा के स्कुल में लाऊडस्पीकर का बीईओ द्वारा किया गया उद्घाटन

संकुल बिंझरा के स्कुल में लाऊडस्पीकर का बीईओ द्वारा किया गया उद्घाटन

कोरबा 6 अगस्त (हि.स.) आज विकास खड शिक्षा अधिकरी द्वारा बिंझरा संकुल के प्राथमिक शाला तेंदूकोन्हा प्राथमिक शाला मोहल्ला द्वारा संचालित एक सांस्कृतिक मंच पर टोला मोहल्ला स्कूल का अवलोकन किया गया। वहां पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठिका तुलसी कंवर एवं धनेश पंकज शिक्षक द्वारा बताया गया कि वहां 3 चरणों में 10 -10 बच्चों को बुलाकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है ।साथ ही साथ कुछ बच्चों को आनलाइन भी पढ़ाया जा रहे है। उसके पश्चात भाठापारा के संचालित सांस्कृतिक मंच पर मोहल्ला स्कूल का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया। वहांं के प्रधान पाठक मोहमद मिराज द्वारा बताया गया की कक्षा पहली मेंं 14 बच्चों को प्रवेश दे दिया गया हैंं एवं बच्चोंं को पुस्तक का वितरण किया जा चुका है। उसके पश्चात प्रा. शा. कराई मेंं ग्राम पंचायत देवरी द्वारा प्रदान किये माइक सेट का उद्घाटन इमली चौक कराई पर किया गया।बी आर सी पी साहू द्वारा आज की परिस्थिति को ध्यान मेंं रखते हुए बच्चों की पढ़ाई के समस्त विकल्पों को ध्यान रखते हुए लाउड स्पीकर को बहुत अच्छा बताया गया। ग्राम सचिव रजनी सूर्यवंशी व सरपंच मालती कवर का आभार व्यक्त किया गया। उसके बाद संकुल के अंतिम छोर के स्कूल प्रा. शाला पुरेना के लाउड स्पीकर स्कूल का शुभारभ किया गया। वहांं भी मुहल्ले के एक चौक पर लाऊड स्पीकर स्कूल का अवलोकन किया गया एवं सभी बच्चों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु कहा गया। वहांं के प्रधान पाठक अजय पटेल द्वारा बताया गया कि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवरतन स्कूल पर बच्चों को पढ़ाने आते है। बी ई ओ लाल सर द्वारा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। उसके पश्चात प्रा शाला कोसमंदा के मोहल्ले स्कूल का रानी चौक पर संत लाल के मकान संचलित स्कूल का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। बिंझरा ग्राम मेंं शिव दयाल के द्वारा बच्चों को पढ़ाने हेतु दिये गए लाउड स्पीकर का रामायण स्थल सांस्कृतिक मंच पर उदघाटन सरपंच नोनी बाई व भुत पूर्व जनपद सदस्य भैया राम कंवर की उपस्थिति मेंं बच्चों को पुस्तक वितरण कर किया गया।कार्यक्रम मेंं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम, मंडल संयोजक अजय , संकुल शैक्षिक समन्वयक अनिल कौशिक, शिव धन साहू पन्ना लाल साहू, रमा डहरिया, हेमंत साहू, कई शिक्षक एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in