संकट की घड़ी में केंद्र सरकार का राहत पैकेज गरीबों लिए वरदान

संकट की घड़ी में केंद्र सरकार का राहत पैकेज गरीबों लिए वरदान

संकट की घड़ी में केंद्र सरकार का राहत पैकेज गरीबों लिए वरदान सुलतानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से जूझते देशवासियों के लिए केंद्र सरकार का 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज वरदान सिद्ध हो रहा है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गरीबों, किसानों और मजदूरों में आशा की किरण जगी है। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों की व्यापक स्तर पर मदद की जा रही है। केंद्र सरकार का राहत पैकेज सराहनीय है। मजदूरों के खाते में भेजी गई राशि सी. इंदुमती ने बताया कि जनपद पंजीकृत 3129 मजदूरों के खाते में 1000 की धन राशि स्थानांतरित कर दी गई है। इसके बाद गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अमला लाभार्थियों को चिन्हित करने में लग गया है। 7000 ऐसे मजदूर जिनका पंजीयन नवीनीकरण नहीं हो पाया था प्रक्रिया चल रही है उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैकेज के अनुसार लाभार्थियों का चिन्हित क्रिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र उन्हें इसका लाभ प्रदान कर दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की शुरुआत हो गई है। खाद्यान्न का वितरण शुरू कर दिया गया है। जनधन महिला खाताधारकों के खाते में तीन महीने 500 रुपए भेजा जाएगा। किसान मानधन से खुश किसानों को सालाना छह हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते है, अब इसकी पहली किस्त 2000 रुपए अप्रैल के पहले हफ्ते किसानों का दी जाएगी। इस पर किसान सुभाष ने खुशी जाहिर की है। इसके अतिरिक्त वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लाभार्थियों को 1000 की पेंशन राशि मिला शुरु हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को राहत पैकेज दिए जाने समाज सेवी डॉ. रामजी गुप्ता ने कहा कि गरीब महिलाओं से लेकर रोजमर्रा काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह राहत पैकेज उनके जीविकोपार्जन का अहम साधन बनेगा। गरीबों के प्रति केंद्र सरकार की सजगता व संवेदनशीलता एक सराहनीय कदम है। जिला अस्पताल के कोरोना वायरस वॉर्ड में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. केएन गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रूपए के बीमा कवर दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। नगर पालिका क्षेत्र के ठठेरी बाजार वार्ड के सभासद दिनेश चौरसिया ने कहा कि आज ही फुटपाथ व दिहाड़ी पंजीकृत 1527 मजदूरों के खाते में 1000 की धनराशि उनके बैंक खातों में आ गई है। उनके क्षेत्र के बड़ी संख्या में उज्जवला गैस कनेक्शन महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस का वितरण भी किया गया है। विनोद कुमार ने श्रम विभाग से 1000 की धनराशि आने पर मोदी सरकार की प्रशंसा की है। मजदूर पलटू राम ने बताया कि गांव में राशन की दुकान पर उसे एक माह का राशन नि:शुल्क मिल गया है। उज्जवला गैस का एक सिलेंडर भी मिला है। लाभार्थी आनंद कुमार ने बताया कि उसके खाते में आज ही 1000 की धनराशि प्राप्त हुई है। लाभार्थी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in