श‍िवराज भंसाली चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स के न‍िर्वाचन पदाध‍िकारी न‍ियुक्‍त
श‍िवराज भंसाली चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स के न‍िर्वाचन पदाध‍िकारी न‍ियुक्‍त

श‍िवराज भंसाली चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स के न‍िर्वाचन पदाध‍िकारी न‍ियुक्‍त

रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में तय समय सीमा में ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। आज हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश भर से सैकड़ो पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शिवराज भंसाली को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वह पूर्व में हुए चुनाव के भी निर्वाचन अधिकारी रह चुके है। प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में ही मतदान कराने का सुझाव व्यापारियों द्वारा दिया गया है। फिलहाल चुनाव व मतदान की तारीखों का ऐलान निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी, जिसका सभी सदस्यों को बेसब्री से इंतज़ार है। वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कार्यकाल दिसंबर माह में समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए दिसंबर से जनवरी माह में ही चुनाव कराने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने तय सीमा में बरलोटा द्वारा चुनाव कराने की घोषणा करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे वर्षों से सुस्त पड़ी चैम्बर में फिर से ना केवल सक्रियता आएगी, बल्कि व्यापारी हित को लेकर वापस चैम्बर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण होगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in