शिविर में 156 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र सहित यूडीआईडी कार्ड बना
शिविर में 156 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र सहित यूडीआईडी कार्ड बना

शिविर में 156 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र सहित यूडीआईडी कार्ड बना

बीजापुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक के प्रमुख बसाहटों में कलस्टरवार नि:शक्तजन चिकित्सा परीक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू और जैवारम में नि:शक्तजनचिकित्सा परीक्षण शिविर संपन्न हुई, जिसमें कुटरू केतुलनार, अम्बेली, पेठा सहित जैवारम, जांगला, गदामली एवं बड़ेतुंगाली के कुल 156 नि:शक्तजनों का चिकित्सा जांच कर उन्हे दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 156 दिव्यांगजनों कायूडीआईडी कार्ड भी बनवाया गया। उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम ने बताया कि आगामी दिनों में प्रत्येक ब्लॉक अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो-दो शिविरों का आयोजन कर सभी दिव्यांगजनों का चिकित्सा परीक्षण कर उन्हे दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। वहीं इन दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जायेगा। इसके साथ ही चिन्हित नि:शक्तजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in