शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे का स्मृति दिवस पर हनुमान मंदिर का कार्य किया आरंभ
शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे का स्मृति दिवस पर हनुमान मंदिर का कार्य किया आरंभ

शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे का स्मृति दिवस पर हनुमान मंदिर का कार्य किया आरंभ

कोंडागांव, 17 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किनारे कोंडागांव के छत्रपति शिवाजी चौक (मर्दापाल मोड़) पर स्थित हनुमान मंदिर तीरथगढ़ की प्रतिकृति व काम्प्लेक्स बनाने के नाम पर नगरीय प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था जो दो वर्षो जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ा हुआ है। शिवसेना ने स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका के सीएमओ से कई बार इस विषय को लेकर चर्चा किया था। जिसमें नगर पालिका के द्वारा शौचालय की तर्ज एक छोटा सा निर्माण कराया गया जिसका शिवसैनिकों ने विरोध किया। शौचालय नुमा मंदिर निर्माण होने पर इसका विरोध कर हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ ना किया जाए ऐसा शिवसैनिकों ने प्रशासन से आग्रह किया। लेकिन लगभग दो वर्ष होने को है, शिवसेना कोंडागांव ने स्थानीय प्रशासन को 16 नवंबर 2020 तक का समय दिया गया था। इस तिथि तक मंदिर का निर्माण नही कराया गया ना ही किसी तरह का कोई संवाद या पत्राचार ही करना उचित समझा गया। अतः मंगलवार को शिवसेना के सर सेनापति श्रधेय बाला साहेब ठाकरे जी के स्मृति दिवस के दिन पर शिवसैनिको द्वारा स्वयं भगवान हनुमान के आशीर्वाद से ही उनके भव्य मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया गया है। इस शुभ कार्य हेतु शिवसेना द्वारा प्रशासन व आम नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। हिंदुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in