शिक्षक भर्ती व पशुपालन घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता मौन जुलुस के बाद बैठे उपवास पर
शिक्षक भर्ती व पशुपालन घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता मौन जुलुस के बाद बैठे उपवास पर

शिक्षक भर्ती व पशुपालन घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता मौन जुलुस के बाद बैठे उपवास पर

-दोनों घोटालों की जांच हाईकोर्ट के जज के कराई जाए : बिजेंद्र यादव गाजियाबाद, 25 जून (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में बरती गई अनियमितताओं और पशु पालन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोहियानगर स्थित गांधी पार्क में गुरुवार को एक दिन का उपवास रखा। इससे पहले उन्होंने शहर में मौन जुलुस भी निकाला। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि काफी समय से उत्तर प्रदेश में आए दिन नए-नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता के चयन में सरकार में शामिल मंत्रियांे व प्रतिनिधियों ने बडे़ पैमाने पर अपने सगे संबंधियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाया है। इसके अलावा डीजल व पेटोल के दामों में बेतहाशा बढोतरी को लेकर भी कांगे्रसी नेता ने विरोध जताया। कांग्रेस में पूर्व प्रदेश महासचिव नरेंद्र राठी, एआईसीसी सदस्य जाकिर सैंफी, पूर्व पार्षद सुनील चौधरी, ममता त्यागी, सुनीता चौधरी, त्रिलोक सिंह, अमोल वशिष्ठ, श्रीचंद दिवाकर आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in