शिक्षक फेडरेशन संघ ने पदोन्नति व वेतनमान को लेकर ज्ञापन सौंपा
शिक्षक फेडरेशन संघ ने पदोन्नति व वेतनमान को लेकर ज्ञापन सौंपा

शिक्षक फेडरेशन संघ ने पदोन्नति व वेतनमान को लेकर ज्ञापन सौंपा

जगदलपुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन संघ के शिक्षको ने अपने दो सूत्रीय मांगों पदोन्नति व समयमान वेतनमान को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ ने फेडरेशन के प्रान्तीय आव्हान पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एकत्र होकर अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा है कि सहायक शिक्षको के साथ प्रदेश सरकार धोखा कर रही है। शिक्षकों को समयमान वेतनमान नहीं दिया गया है, जबकि अन्य विभागों को इसका लाभ मिल रहा है, साथ ही शिक्षक को पदोन्नति का लाभ भी सरकार नहीं दे रही है। शिक्षक अपनी नौकरी के 30-35 वर्ष पूरे करने के बाद रिटायर हो जा रहे है, उन शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित किया जा रहा है। वंही शिक्षकों के फेडरेशन संघ ने कहा कि पहले फेडरेशन ने अपनी मांग पूरी करने के लिए सरकार को पोस्ट कार्ड लिखा था और अब ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कर रहे है। यदि मांग पूरी नहीं कि जाती है तो शिक्षक संघ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in