शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं को लेकर संविलियन अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं को लेकर संविलियन अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं को लेकर संविलियन अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव, 05 अक्टूबर (हि.स.)। संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों द्वारा गठित संविलियन अधिकार मंच कोंडागांव ने सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव को ज्ञापन सौंपकर वंचित शिक्षाकर्मियों को जल्द संविलियन किये जाने सहित अन्य कई मांग की गयी है। शिक्षक पंचायत संवर्ग ने समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग जिनकी सेवा 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका तत्काल नियमितीकरण किया जाए, 7 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का समयमान वेतनमान आदेश जारी करने तथा नियमित वेतन भुगतान किए जाने की मांग की गई। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि नियमितीकरण की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in