शाहजहांपुर : पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलाह के साथ दो वांछित गिरफ्तार

शाहजहांपुर : पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलाह के साथ दो वांछित गिरफ्तार

शाहजहांपुर : पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलाह के साथ दो वांछित गिरफ्तार शाहजहांपुर, 23 (हि.स.)। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की देर रात हत्या करने के इरादे से फायर करने वाले दो वांछित आरोपियों को लाइसेंसी बंदूक,अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने सोमवार को घटना की जानकरी देते हुए बताया की उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार बीती रात पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हत्या करने के इरादे फायर करने के मामले में वांछित दो आरोपियों की बंडी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों वांछित बंडी गांव के रहने वाले शिवाजी व कमलकिशोर उर्फ लालू है। जिनके पास से पुलिस को एक तमंचा, लाइसेंसी इकनाली बंदूक, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बंडी निवासी गिरजाशंकर के बेटे शिवम(14)का कुछ दिनों पूर्व शिवाजी से विवाद हो गया था। रविवार शाम करीब पांच बजे शिवाजी, कमल किशोर, ब्रज किशोर व अतुल ने घर जाते समय शिवम के साथ मारपीट कर दी। इस दौरन बेटे को बचाने पहुंचे गिरजाशंकर के साथ भी मारपीट की गई तथा गिरफ्तार अरोपियों ने जान से मारने की नीयत से बाप-बेटे पर लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलहों से फायर कर दिए। पीड़ित गिरजाशंकर की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शिवाजी व कमलकिशोर काफी शातिर व कुख्यात अपराधी है और उनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in