शांतिकुंज में साधक ने की आत्महत्या
शांतिकुंज में साधक ने की आत्महत्या

शांतिकुंज में साधक ने की आत्महत्या

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। विगत कई वर्षों से शांतिकुंज में रह रहे एक साधक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शांतिकुंज के मीडिया विभाग में कार्यरत था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है ।। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शांतिकुंज में मंदाकिनी भवन के कमरा नंबर 17 में रहने वाले राजेंद्र नाथ पुत्र भक्तों राम ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का रहने वाला था और कई वर्षों से एक साधक के रूप में शांतिकुंज में अपनी सेवाएं दे रहा था। वह मीडिया सेल से जुड़ा हुआ था और प्रचार प्रसार से संबंधित काम करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि उसमें कुछ ऐसी बातें दर्ज हैं, जो आत्महत्या की गुत्थी सुलझा सकती हैं। मृतक का संबंध उसी छत्तीसगढ़ से है जहां की एक युवती ने शांतिकुंज प्रमुख पर 10 वर्ष पहले उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस बहुचर्चित मामले में जांच जारी है। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in