शहीद हुए 20 रणबांकुरों की स्मृति में छायादार पौधे रोपित कर ट्रीगार्ड लगाए
शहीद हुए 20 रणबांकुरों की स्मृति में छायादार पौधे रोपित कर ट्रीगार्ड लगाए

शहीद हुए 20 रणबांकुरों की स्मृति में छायादार पौधे रोपित कर ट्रीगार्ड लगाए

रतलाम, 24 जून(हि.स.)। पिछले दिनों 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 रणबांकुरों का साहस एवं देश के प्रति समर्पण देखते ही बनता था। उनकी चिरस्थायी स्मृति में यहां औद्योगिक क्षेत्र महिला पुलिस थाने पर बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि औद्योगिक क्षेत्र महिला थाना प्रभारी पिंक आकाश थी। जैन श्रीसंघ अलकापुरी के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र नांदेचा एवं समाजसेवी पुखराज चंडालिया ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में जैन श्रीसंघ अलकापुरी के संरक्षक जयंत बोहरा, अध्यक्ष हंसराज चौपड़ा, उपाध्यक्ष हिम्मत गेलड़ा, साधुमार्गी संघ के कनकमल बोथरा, धर्मनिष्ठ राजेश जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पुरोहित उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in