शहीद जवानों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
शहीद जवानों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

शहीद जवानों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

- चीन के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये स्वदेशी अपनाओ का दिया नारा हमीरपुर, 19 जून (हि.स.)। नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क में युवक व युवतियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देकर कैंडिल मार्च निकाला। शहीद पार्क में शहीदों को नमन कर भारत माता की जय के नारे लगाए। राठ कस्बे में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीनी उत्पादों की होली जलायी गयी और स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया गया। व्यापारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। हमीरपुर शहर के रमेड़ी मोहल्ला निवासी अशोक निषाद (गुरू) की अगुवाई में गलवन घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कैंडिल मार्च निकाला गया। कहा कि लद्दाख एलएसी की गलवान घाटी पर चीन ने जिल तरह से सुनियोजित साजिश के तहत सैनिकों पर कायराना हमला किया है। उसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। व्यापारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने कहा कि 20 शहीद जवानों के बदले में 20 हजार चीन के सैनिकों को मौत के घाट उतारा जाएगा। चीन के हमले के लिए बार्डर पर जवान तैनात हैं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवक व युवतियों ने आंबेडकर पार्क से कैंडल मार्च शहीद पार्क तक निकाला। जहां शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। उसी के साथ सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। इस मौके पर भानू प्रताप निषाद, सनत शर्मा, पुष्पा, संजना निषाद, तनु, काजल वर्मा, शिवेंद्र सिंह, अंकुर पांडेय, चंद्रप्रकाश गोस्वामी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उधर, शिवसेना के कार्यकर्ता चीन की गद्दार सेना द्वारा भारतीय सेना के जवानों की हत्या किए जाने के खिलाफ निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। साथ ही चीन सेना मुर्दाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने भारत में चीन से आने वाली सामग्री को बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश उपप्रमुख रतन ब्रम्हचारी, लक्ष्मीनारायन मिश्रा, संतराम सोनकर, बब्लू, अरुण सिंह, अशोक कुमार तिवारी, गंगाराम कुशवाहा, रामलाल पतंगा आदि मौजूद रहे। इधर, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको द्वारा कायराना हरकत की वजह से 20 सैनिक शहीद हो जाने के कारण आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शहीद हुए जवानो को श्रध्दांजलि अर्पित की तथा चीन के राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारो के साथ शी जिनपिंग का पुतला नेशनल चौराहा मौदहा में दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता मनीष कुमार गुप्ता ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि चीन के द्वारा बने हुए सामान का पूर्णतः बन्द कर दे। पुतला दहन करने में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश सचिव राहुल सिंह, मनीष गुप्ता, आदित्य प्रजापति, सुनील शिवहरे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौदहा विकासखंड क्षेत्र के गांव उरदना में अपना बुन्देलखण्ड गुरुप उरदना के सहयोग से कैण्डिल मार्च व जूलूस निकालकर सैनिकों को श्रध्दाजलि दी गई इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक रुपेश कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार सिहं, डां सत्येन्द यादव, धरमजीत सिंह फौजी, राहुल, गौरव, प्रभात यादव, भारत सिंह गांव के तमाम सम्मानित लोग रामचंद्र विश्वकर्मा, सूरजपाल कुशवाहा अदि कई लोग मौजूद रहे साथ ही चीनी वस्तुओ को न इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in