शराब की होम डिलीवरी शुल्क कम
शराब की होम डिलीवरी शुल्क कम

शराब की होम डिलीवरी शुल्क कम

प्रति डिलीवरी 120 रूपए के स्थान पर प्रति बोतल 50 रूपए धमतरी,17 जून ( हि. स.)। मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराने आनलाइन शराब बिक्री कर होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई थी। लाकडाउन के बीच होम डिलीवरी शुल्क प्रति डिलीवरी 120 रूपए निर्धारित था, जो अब कम कर दिया गया है। प्रति बोतल होम डिलीवरी पर 50 रूपए लिया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की सभी मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है। ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एमएल तक मदिरा होम डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। ग्राहक द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवाइजर द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओटीपी प्राप्त हो जाएगी। डिलीवरी बॉय के द्वारा आर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा का मूल्य तथा डिलीवरी चार्ज 50 रूपए प्रति बोतल का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात् डिलीवरी पूर्ण करने के लिए ग्राहक को ओटीपी डिलीवरी बॉय को प्रदान करना होगा। डिलीवरी बॉय द्वारा आधार कार्ड चेक कर मदिरा की डिलीवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1800 से अधिक होम डिलीवरी की सुविधा प्रदाय की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in