शटरिंग के साथ जीना ढहा, प्रवासी मजदूर की दबकर मौत
शटरिंग के साथ जीना ढहा, प्रवासी मजदूर की दबकर मौत

शटरिंग के साथ जीना ढहा, प्रवासी मजदूर की दबकर मौत

कानपुर देहात, 08 जून (हि.स.)। रूरा थाना क्षेत्र में सोमवार को कस्बा के अकबरपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट को जाने वाली सीढ़ी की सटरिंग हटाने के दौरान एक प्रवासी श्रमिक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जनपद के कस्बा के अकबरपुर रोड स्थित निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट को जाने वाली सीढ़ी के नीचे लगी सटरिंग को हटाने काम सटरिंग संचालक वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में चल रहा था। इस काम को करने के लिए साही गांव निवासी नरेन्द्र कष्यप (30) पुत्र रामचन्द्र व एक अन्य मजदूर गैजूमऊ गांव निवासी गोविन्द सटरिंग हटाने का काम कर रहे थे। कमजोर होने के चलते सटरिंग के साथ जीना भी नीचे आ गया जिसके नीचे नरेन्द्र बुरी तरह से दब गया और घायल हो गया। वहीं, पास में मौजूद अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गया। सीढ़ी के गिरने से मची भगदड़ से पड़ोसी व राहगीर मौके पर पंहुच किसी तरह उसको मलबा हटाकर बाहर निकाला। सूचना पर पंहुचे मजदूर के पिता रामचन्द्र भाई कोमल व पत्नी मीना बदहवास हो गए। पुलिस ने आनन-फानन में मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक श्रमकि नरेन्द्र के पिता ने बताया कि नरेन्द्र दिल्ली में सटरिंग लगाने और निकालने का काम करता था। करीब एक पखवाड़ा पूर्व ही नरेन्द्र दिल्ली से लौटाकर आया था और स्थानीय स्तर पर ही काम की तलाश में लगा था। कस्बा में शटरिंग निकालने का काम मिलने से वह खुश था। मृतक नरेन्द्र की दो वर्ष पूर्व ही गौरीकरन मुंगीषापुर निवासी मीना से शादी हुई थी, जिससे उसको छह माह की दुधमुही बच्ची भी है। पति की मौत पर मीना बेहोश हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in