शंख तथा ताली बजाने वालों के लिए चिंतित-मेहबूबा
शंख तथा ताली बजाने वालों के लिए चिंतित-मेहबूबा

शंख तथा ताली बजाने वालों के लिए चिंतित-मेहबूबा

शंख तथा ताली बजाने वालों के लिए चिंतित-मेहबूबा जम्मू, 22 मार्च, (हिस) । पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष तथा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार एक ट्वीट करते हुए लिखा कि वह ताली, थाली तथा शंख बजाने वालों के लिए चिंतित हैं बजाय इसके उन लोगों के लिए जो डॉक्टर के लिए ताली बजा रहे हैं। रविवार को एक ट्वीट करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा," अगले 5 मिनट में तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाएगी। मैं उन लोगों के लिए चिंतित नहीं हूं जो डॉक्टर के लिए ताली बजा रहे हैं। मैं उन लोगों के लिए चिंतित हूं जिनका मानना है कि ताली तथा शंख बजाने से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है"। ट्विटर पर उनके इस ट्वीट पर मिलाजुला असर दिखाई दिया कुछ लोग मुफ्ती के साथ दिखे तो कुछ लोग उनके विपक्ष में भी टिप्पणी करते दिखाई दिए। बताते चलें कि वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कोरोनावायरस पर दिए वक्तव्य पर जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था तथा लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा था। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह फैलती है जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घरों पर ही रहकर इस बीमारी से लड़ने का आह्वान किया था। अपने इस योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को खुद के लिए ताली तथा ताली बजाने को कहा था। हिंदुस्थान समाचार / राहुल/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in