वेस्ट सियांग महिला समाज ने मीना की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
वेस्ट सियांग महिला समाज ने मीना की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

वेस्ट सियांग महिला समाज ने मीना की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

इटानगर, 19 नवम्बर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिला की महिला कल्याण समाज इकाई ने अपने अध्यक्ष मार्बोम रीबा बागड़ा के नेतृत्व में और जिले की वरिष्ठ महिलाओं ने सात माह की गर्भवती तेची मीना लिशी की हत्या मामले की निंदा करते हुए गुरुवार को अपने कार्यालय से नेहरू चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला। मीना की हत्या गत 05 नबम्वर को पापुम पारे जिला के कारसिंगा ब्लॉक पाइंट के पास इटानगर से लगभग 25 किमी दूर की गयी थी। मीना को श्रद्धांजलि देने के लिए नेहरू चौक पर उसे याद करते हुए समाज के अध्यक्ष बागरा ने कहा कि यह एक दुर्लभ अपराध है जो किसी महिला की उसके ही पति द्वारा हत्या करायी गयी है। शांतिपूर्ण राज्य में इस तरह का यह पहला मामला है। अपराधी ने न केवल दिवंगत मीना को मारा बल्कि, उसके गर्भ में पल रहे सात महीने के बच्चे को भी मार डाला। उन्होंने कानून का पालन कराने वाले अधिकारी से आग्रह किया कि वे रोनी लिशी और हत्या में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी सजा दे। महिला समाज ने भी मीना तेची लिशी हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए राजधानी पुलिस की सराहना की। साथ ही उन्होंने एक मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा को याद किया। वहीं राजधानी क्षेत्र नाहरलगुन में भी मीना के परिजनों ने एक कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लेते हुए मीना को न्याय दिलाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in