वीरवार को आएगा हिमाचल शिक्षा बोर्ड का जमा दो का परीक्षा परिणाम
वीरवार को आएगा हिमाचल शिक्षा बोर्ड का जमा दो का परीक्षा परिणाम

वीरवार को आएगा हिमाचल शिक्षा बोर्ड का जमा दो का परीक्षा परिणाम

धर्मशाला, 17 जून (हि.स.)। जमा दो का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित किया जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्षडा. सुरेश कुमार सोनी परिणाम घोषित करेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वीरवार सुबह साढ़े 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। गौर हो कि बोर्ड ने हाल ही में बीते नौ जून को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में देरी हुई है। अन्यथा यह परिणाम अप्रैल माह के अंत में घोषित कर दिए जाते थे। कोरोना के चलते जमा दो के कुछ पेपर नही हो पाए थे जिसमें भूगोल का पेपर बीते आठ जून को ही आयोजित किया गया था। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जमा दो का परीक्षा परिणाम तीन विषयों साईंस, आर्टस और कॉमर्स में निकाला जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in