विश्वविद्यालयों में दीपावली, शीत ऋतु  व ग्रीष्मावकाश की होगी कटौती
विश्वविद्यालयों में दीपावली, शीत ऋतु व ग्रीष्मावकाश की होगी कटौती

विश्वविद्यालयों में दीपावली, शीत ऋतु व ग्रीष्मावकाश की होगी कटौती

अजमेर, 12 जून(हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहां की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अनेक स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं जिसके कारण आगामी सत्र नियमित करना हम सबके लिए बड़ी चुनौती है। इस लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में विश्वविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ही आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कुलपतियों व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए यह निश्चय व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कर आगामी सत्र को नियमित करने के प्रयास भी किए जाए इसके लिए जरूरी है कि दीपावली, शीत ऋतु व ग्रीष्मावकाश में कटौती की जाए। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को वैकल्पिक प्रोविजनली क्रमोन्नत कर उनके अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था की जाएगी। शासन सचिव उच्च शिक्षा शुचि शर्मा ने कुछ छात्र संगठनों द्वारा बिना परीक्षा क्रमोन्नत किए जाने की मांग पर कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा का स्तर देशभर में बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तरीन व पश्चात ही क्रमोन्नत किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in